दिनेश शाक्य
लुप्तप्राय हो रहे गिददो की एक बार फिर से वापसी की उम्मीद बंधी है ऐसी संभावनाये इसलिये भी बनी है क्यो कि इटावा मे कई गिदद के जोडे देखे गये है और उन्ही मे से एक कंरट लग कर घायल हुआ है अब इस जख्मी गिदद को जीवनदान देने के दौरान यह खुलासा हुआ है हाल के दिनो मे नेशनल हाइवे पर करीब 4 जोडे गिददो के देखे गये है।
वैसे तो वन अफसरो का काम ही पशु पक्षियो और वन्य जीवो को जीवन दान देने का लेकिन लुप्त प्राय एक गिदद को बचाने की कोशिशो के चलते इटावा का वन अमला खासा सुर्खियो मे है।
हुआ यू कि इटावा शहर मे एसएसपी आवास के पास दो गिदद बिजली के तारो के उपर से गुजर रहे थे कि अचानक एक गिदद कंरट की चपेट मे आ गया जिससे उसको मामूली से चोट आ गई लेकिन यह गिदद फिलहाल उड पाने की दशा मे नही है इस लिये शहर के ही कुछ लोग इस गिदद को लेकर खुद ही वन अफसरो के पास आ गये है। अब यह वन अफसर इस गिदद को बचाने की कोशिश मे लग गये है।
फिलहाल मामूली रूप से घायल गिदद जिला वन अधिकारी सुर्दशन सिंह के आवास मे ही रह रहा है उसकी देख भाल के लिये 4 वन कर्मियो को लगाया गया है। जिला वन अधिकारी बताते है कि इटावा मे नेशनल हाइवे जब कभी जाये तो देखेगे कि किनारे किनारे करीब 4 से अधिक जोडे देखे जा रहे है जिससे यह भी उम्मीद बंधी हुई है कि लुप्तप्राय गिदद एक बार फिर से बसेरा बनाने की फिराक मे है। इजीपशन बल्चर कंरट लगने से घायल हुआ है जो आम तौर छोडे हुये मांस को खाकर अपना गुजरा करता है।
बढ़िया खबर है। खुशी हुई यह जानकर कि गिद्ध एक बार फिर बसेरा बना रहे हैं।
जवाब देंहटाएं