शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014

मोदी ने अब्दुल अजीज के खेत से लगाई दहाड



दिनेश शाक्य
वैसे तो नरेंद्र मोदी को कटटर हिंदु वादी माना जाता है इस बात की समय समय पर वो गवाही भी देते रहते है लेकिन मुलायम गढ इटावा के भर्थना मे आज हुई नरेंद्र मोदी की रैली की अगर हम चर्चा करे तो यह रैली पूरी तरह से बडे ही सुनियोजित तरीके से की गई। मोदी ने इस रैली के जरिये मुस्लिम प्रेम भी पूरी तरह से झलका दिया क्यो कि मोदी की रैली जिस खेत मे कराई गई वो अब्दुल अजीज नाम के मुस्लिम का खेत रहा जो भर्थना के ही सरैया गांव का रहने वाला है। जाहिर है मोदी इस रैली के जरिये अपने मुस्लिम प्रेम की राह कुछ दूसरे तरह से दिखाना चाह रहे हो। 
मोदी की रैली को कराने के बाद खुशी से लबरेज भाजपा के कदादवर नेता और पूर्व विधायक अशोक दुबे ने बताया कि जब 55 साल के अब्दुल अजीज को यह बात बताई गयी कि आपके खेत मे मोदी जी की रैली करना चाह रहे है तो वो बेहद खुशी हुआ और उसने अपने खेत को देने मे कोई ऐतराज नही किया बल्कि अपने टूयबबैल से खेत को एकसा करने के लिए पानी भी दिया है। दुबे बताते है कि मोदी की रैली को मुस्लिम की जगह पर कराने की मंशा सिर्फ समसरता  कायम करने की रही है और उसी के तहत यह रैली कराई गई। 
मुलायम और मोदी के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नही ले रही है। आज मुलायम गढ मे चुनावी सभा को संबोधित करने आये नरेंद्र मोदी को मुलायम के गांव सैफई की हवाई पटटी पर ही उतर करके आना पडा। यह अलग बात है कि मुलायम के गांव की हवाई पटटी को देखने के लिए अलावा मुलायम के गांव को देखने की हसरत मोदी की पूरी नही हो सकी क्यो कि हवाई पटटी से गांव करीब नौ किलोमीटर की दूरी पर है। 
मोदी ने अपनी सभा मे मुलायम को खूब खरी खोटी सुनाई मोदी ने मुलायम की याददास्त पर सावलिया निशान लगाते हुए कहा कि नेता जी की यह कठिनाई है कि उनको जहा पर कठोर होना चाहिए वहा पर वे मुलायम होते है और जहा पर मुलायम होना चाहिए वहा पर कठोर। 
भाजपा की चाहत भर्थना मे रैली कराने के पीछे मैनपुरी,इटावा और कन्नौज लोकसभा सीटो पर भाजपाईयो मे जोश भरने की मंशा रही है। 
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जितनी गूंज देश भर मे सुनाई दे रही है उतना ही विरोध समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर से किया जा रहा है। जहा एक ओर से उनके सर्मथक उनको सबसे बडा देशप्रेमी बता रहे है वही दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव उनको कातिल बता कटघरे मे खडा किया हुआ है। 
मुलायम गढ मे आ रहे सभा संबोधित करने आये नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई के पास बनी हवाई पटटी पर ही उतरे उसके बाद भर्थना कन्नौज रोड पर होने वाली सभा मे होने वाली सभा के लिए हैलीकाप्टर से रवाना हुए। मुलायम गढ मे नरेंद्र मोदी की यह पहली सभा रही जिसे भर्थना मे कन्नौज रोड पर करीब 20 बीधा खेत मे करवाया गया है।