शुक्रवार, 24 जून 2011

पिया ने तोडा मिथक

दिनेश शाक्य
वैसे तो चंबल घाटी के प्रभाव वाले जिले इटावा की पहचान आम तौर पर खूखांर डाकू की शरणस्थली के तौर ही मानी जाती है इस डाकू छवि का प्रभाव तोडने का काम वैसे तो समय पर समय तमाम लोगो की ओर से किया जाता रहा है लेकिन उनका कोई खास नाम होता हुआ नही दिखा है लेकिन इटावा की एक लडकी की वदौलत अब इस डाकू छवि से कही ना कही निजात मिलती हुई नजर आ रही है जिस लडकी का यहा पर जिक्र किया जा रहा है वह लडकी बहुत ही मामूली सी लडकी मानी जा सकती है लेकिन जिस मुकाम तक यह जा पहुची है उसे देख कर यही कहा जा सकता है इस लडकी ने इस मिथक को तोड दिया है कि डाकू छवि वाले इस इटावा जिले के लोगो को अगर मौका दिया जाये तो इटावा को डाकुओ के प्रभाव के वजाये प्रतिभासम्पन्न जिले के तौर पर ही पहचाना जायेगा।
अब बात कर ली जाये उस लडकी की जिसका जिक्र करके डाकू छवि को तोडने की बात कही जा रही है यह लडकी कोई ओर नही पिया बाजपेई है। अब सवाल यह खडा होता है कि आखिर कार इस पिया बाजपेई ने ऐसा कौन सा कमाल कर दिया है कि पिया को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।
असल मे पिया ने वो काम किया है जो किसी ने आसानी ने इससे पहले करना तो दूर उसके बारे मे ना तो सोचा है और ना ही किया है। पिया बाजपेइर्, एक ऐसी लडकी है जो हिंदी भाषी होने के बाबजूद तमिल फिल्मो की लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई है ।
गर्मी की छुटिटयो मे अपने घर इटावा आई पिया अपने परिजनो के बीच खासी खुश दिख रही है। दक्षिण भारत की फिल्मो मे जोरदार कामयाबी हासिल करने के बाद अब पिया को भरोसा है कि उसे बालीबुड की फिल्मो मे काम तो मिलेगा ही कामयाबी भी दक्षिण की फिल्मो की ही तरह मिलेगी। इटावा की बेटी पिया को पूरी उम्मीद है कि दक्षिण की फिल्मो की तरह हिन्दी सिनेमा मे भी नाम कमाने मे कामयाब हो जायेगी। दक्षिण मे दर्जनो हिट फिल्मे देने वाली पिया का मानना है कि उसे बीलीबुड की ओर से कई अहम आफर मिल रहे है लेकिन वो किसी खास कहानी के अनुरूप हिन्दी फिल्मो मे काम करने के लिये तैयार है। पिया ने उम्मीद जताई है कि साल 2011 मे वह हिन्दी सिनेमा मे बतौर अभिनेत्री के रूप मे नजर आयेगी।
अपने 5 साल के सिनेमाई कैरियर के बारे मे बताया कि वह अब तक एक दर्जन से अधिक हिट फिल्मो मे काम कर चुकी है। सबसे पहले  हिन्दी भाषा मे बनी धोसला का घोसला का तमिल भाषा मे रीमिक्स मे लीड रोल मे काम किया। इस साल 2011 मे तमिल भाषा मे रिलीज हुई को नाम की फिल्म सुपर हिट रही है। इस फिल्म ने अकेले यूके मे 4 दिन मे 4 करोड से अधिक का कारोबार करने मे कामयाबी मिली है।
पिया की शुरूआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई इंटर तक पढाई पिया ने इटावा के ही राजकीय बालिका इंटर कालेज से किया और बीसीए किया है मध्यप्रदेश के ग्वालियर से। पिया को डांस और अभिनय करने का शौक बचपन से ही था इसी शौक के चलते कई बार दिल्ली ओर मुंबई मे काफी सधंर्ष किया है। कई बार मुंबई मे आडिशन देने के बाद प्रियदर्शन के साथ एक विज्ञापन मे काम करने का मौका मिला इसी के साथ प्रियदर्शन के साथ पहली फिल्म भी करने को मिली है। पिया अब तक मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और किके्रटर महेंद्र सिंह धोनी सहित नामी हस्तियो के साथ 100 से अधिक विज्ञापन मे काम किया है।
पिया को आगे बढाने मे सबसे अधिक मेहनत की है उसकी मां कांती ने जिन्होने पिया को आगे बढाने मे कोई कसर नही छोडी इसी वजह से पिया की इस तरक्की पर सबसे अधिक खुश उसकी ही मां है। पिता बी के बाजपेई भी अपनी बेटी की कामयाबी पर मां की ही तरह से बेहद खुश है।
बताते चले कि हिंदी भाषा मे हिट फिल्म रही मै हू ना मे अमृता राव के रोल को इससे पहले तमिल भाषा मे बनी एगन मे पिया ने ही लीड रोल किया था। इसके अलावा गोवा नामक स्तरीय फिल्म मे भी पिया काम कर चुकी है। सबसे हैरत की बात तो यह है कि पिया को ना तो तमिल और तेलुगू दोनो भाषाओ मे से कोई भी भाषा नही आती है। पिया को माधुरी दीक्षित और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन खासे पंसद है।